गलत फ़हमियाँ और उनकी इस्लाह

*🚸मरहबा*
_द-इस्लामिक ग्रुप_
*___________________*
*🥀गलत फ़हमियाँ और उनकी इस्लाह🥀*
           
*Topic↙*
*मय्यत के बाद और बच्चे की पैदाइश के बाद पूरे घर की पुताई सफ़ाई को ज़रूरी समझना*

*_``` कुछ लोग घर में मय्यत हो जाने या बच्चा पैदा होने के बाद घर की पुताई कराते हैं और समझते हैं कि घर नापाक हो गया उसकी धुलाई सफ़ाई और पुताई कराना जरूरी है। हालांकि यह उनकी ग़लतफ़हमी है और इस्लाम में ज्यादती है। पुताई सफ़ाई अच्छी चीज़ है, जब ज़रूरत समझे करायें लेकिन बच्चा पैदा होने या मय्यत हो जाने की वजह से उसको कराना और लाजिम जानना जाहिलों वाली बातें हैं, जिन्हें समाज से दूर करना ज़रूरी है।_*```

```Ref```
*गलत फ़हमियाँ और उनकी इस्लाह सफहा, 60📗*

*Note- हम हर जगह नई-नई बाते ईजाद हुए सुनते और देखते पर उनकी जाहिलयत की वजह से उनको रोक नही पाते अगर रोके भी तो मुँह की खानी पढ़ती है। इसलिए अपनी बेइज्जती के डर से खमोश रहते है। लेकिन मे अपने भाईयो-बहनो से कहूँगा गैर शरअ काम होते हुए देखो तो उसको रोको ज़रूर बरना इसकी सज़ा और अल्लाह तआला की बारगाह मे इसकी शक्त पकड़ तुम्हारी भी होंगी।*

*अल्लाह तआला से दुआ है अपने हबीब सल्लल्लाहो तआला अलह वसल्लम के सदके हमे दीन दुनिया की समझ अता फरमाए।*
*आमीन सुम्मा आमीन या रब्बुल आलमीन*
_______________________
*ग्रुप में शामिल होने के लिए क्लिक करें ! ↙*
https://chat.whatsapp.com/4y1CCemPBYK12DpyAiqCe1
________________________
Join Our Telegram

         https://t.me/marhabagroup
_________________________
https://7383241781.blogspot.in



*🚸मरहबा*
_द-इस्लामिक ग्रुप_
*___________________*
*🥀गलत फ़हमियाँ और उनकी इस्लाह🥀*
           
*Topic↙*
*मय्यत के बाद मय्यत के सर मे कंघी करना*

  ```↘कुछ जगह मय्यत को गुस्ल देने के बाद तजहीज़ व तकफ़ीन के वक़्त उसके बालों में कंघी करने लगते हैं, यह मना है। हदीस में है कि``` *हज़रते सय्यदना आइशा सिद्दीक़ा रदीअल्लाहु तआला अन्हा* ```से मय्यत के सर में कंघी करने के बारे में सवाल किया गया तो आपने मना फ़रमाया कि क्यूँ अपनी मय्यत को तकलीफ पहुंचाते हो।```

*(फतावा रजविया जिल्द ४ सफ़ा ३३, बहवाला किताब उल आसार इमाम मुहम्मद)*
*📗गलत फ़हमियाँ और उनकी इस्लाह सफहा, 60*

*Note- बिला बज़ा कोई ऐसा काम न करे जो शरीअत मे मना हो अक्सर कुछ जगह बाज़ औरते जब कोई औरत सुहागन मरती है। उनको कंघी भी करती है माँग भी भरती है। शरीअत मे गलत रिवाज़ कायम किए है। जो सरासर गलत है। और ऐसा करना गुनाह है।*
_______________________
*ग्रुप में शामिल होने के लिए क्लिक करें ! ↙*
https://chat.whatsapp.com/4y1CCemPBYK12DpyAiqCe1
________________________
Join Our Telegram

         https://t.me/marhabagroup
_________________________
https://7383241781.blogspot.in

Popular posts from this blog

⭐हजरत इमाम हसन और इमाम हुसैन (रजी अल्लाहु अन्हुम और जन्नत का सेब🍎

📜❌"देवबंदी" से मसला पूछना हराम?

*▶गिरगिट या छिपकली को मारना*