*💫मरहबा* *_द-इस्लामिक ग्रुप_* 📜❌"देवबंदी" से मसला पूछना हराम 💫और अगर उनका बताया हुआ कोई मसला अगर सही भी निकले तो उस से यह न समझा जाए कि यह आलिम है, या उनके मसाईल भी सही होंगे ! दुनिया में कोई ऐसा फ़िर्क़ा नहीं जिसकी कोई न कोई बात सही न हो ! ✨मसलन यहूद व नसारा की यह बात सही है कि मूसा अलैहिस्सलातु वस्सलाम नबी हैं, क्या इससे यहूदी और नसरानी सच्चे हो सकते है ! 📖रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि व सल्लम फरमाते हैं- बड़ा झूठा भी कभी सच बोलता है ! *📚(फतावा रज़्वीया, जिल्द 4, सफ़ा 222)* *💫मरहबा* *द-इस्लामिक ग्रुप* *🔥 राफ़ज़ी फ़िरक़ा ए बातिला🔥* राफ़ज़ी वह लोग जिन्होंने अक्सर सहाबा को छोड़ दिया, इमामत शैखेन और मसह अलल खुफ़्फैन का इनकार किया, हज़रत अमीर मुआविया रज़ि अल्लाहु तआला अन्हु और उनके अवान व मददगार को बुरा भला कहा और हज़रत अली रदियल्लाहु तआला अन्हु की मुहब्बत में इन्होंने गुलू किया ! यह मुलाइना सरहतन क़ुरआने करीम को नाकिस बताते और मौला अली व आइम्मा अतहार रज़ियल्लाहु तआला अन्हुम को अम्बिया साबेकिन अलैहिस्सलाम से अफ़ज़ल ठहराते हैं !! *🔥राफ़जी के यहाँ खाना पीना न चा...